ब्लैक बक शिकार के मामले में संदिग्धों से पूछताछ जारी

0

भोपाल। राजधानी भोपाल में काले हिरण के शिकार के मामले में जहॉ संदिग्धों से पूछताछ जारी है, वहीं पुराने शिकारियों की कुंडली भी  खंगाली जा रही है। इसके साथ ही वन विभाग ने पुलिस से भी मदद मांगी है। अधिकारियो का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। गौरतलब है कि बीती 23 अक्टूबर को भोपाल से 40 किलोमीटर दूर ग्राम बरखेड़ा सालम में काले हिरण का 15 से 20 घंटे पुराना शव एक खेत में पड़ा मिला था। जेल पहाड़ी स्थित पशु चिकित्सालय में शव का पोस्टमॉर्टम किया था। इसके बाद वन विभाग ने हिरण के शव का दाह संस्कार कर दिया था। हिरण की गर्दन के के नीचे शॉटगन की गोली गहरा घाव था, जिसके कारण वन विभाग ने उसका शिकार किये जाने की आशंका जताई थी। हिरण की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसका शिकार गोली मारकर ही किया गया था। इसके बाद वन विभाग ने अज्ञात शिकारी के खिलाफ मामला कायम किया था। घटना के बाद वन विभाग कई संदिग्धों से पूछताछ कर चुका है। सूत्रो के अनुसार टीम के राडार पर पुराने शिकारी भी शामिल है, जो शिकार मामले में पहले पकड़े जा चुके है, वहीं मुखबिरो को भी सक्रिय कर दिया गया है। अधिकारियो का कहना है कि मामले की पड़ताल स्पेशल टीम कर रही है। और जल्द ही घटना का खुलासा किया जा सकता है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.