मासूम बच्चे के साथ हॉल में था पति, पत्नि ने बेडरुम में लगा ली फांसी

0

भोपाल। कोलार थाना इलाके में रहने वाली विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय विवाहिता का पति अपने नौ महीने के बच्चे के साथ हाल में टीवी देख रहा था। थाना पुलिस ने बताया की अशोका गार्डन में रहने वाली निशा सिंह ने तीन साल पहले यूपी निवासी शैलेंद्र कुमार से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों कोलार के अवतिंका होम्स मे रह रहे थे।

सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला

दंपति मिलकर एक ट्रेवल एजेंसी चलाते थे, उनका नौ माह का बच्चा भी है। बीती दोपहर बच्चे के रोने पर पर शैलेंद्र उसे लेकर हॉल में चले गए और उसे बहलाने के लिये टीवी देखने लगे वहीं पत्नि निशा कमरे में थी। काफी देर तक जब पत्नी बाहन नहीं आई तब उन्होनें कमरे में जाकर देखा तो निशा का शरीर फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। पुलिस ने मामला कायम कर आत्महत्या के कारणो की जांच शुरू कर दी है। आगे की जॉच में पुलिस मृतिका के पति सहित परिजनो के बयान दर्ज करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.