कांग्रेस में शामिल हुए आरयू के पूर्व वीसी अमर कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

0

 रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा मिलन समारोह का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. मिलन समारोह में रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव अमर कुमार चौधरी ने अपने समर्थकों संग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. केशव महतो कमलेश ने अमर कुमार चौधरी एवं उनके समर्थकों को माला एवं कांग्रेस की अंगपट्टिका पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता प्रदान की.

इस अवसर पर केशव महतो कमलेश ने कहा कि अमर चौधरी के पिता स्वर्गीय जागेश्वर चौधरी विद्यालय के प्राध्यापक होने के साथ-साथ विधायक भी चुने गए थे,लेकिन समाज में शिक्षा का अलख जगाने हेतु इन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. अमर चौधरी ने इसी विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य किया. कांग्रेस की नीतियों सिद्धांतों में विश्वास व्यक्त करते हुए राहुल जी की कार्यशैली और जनता के प्रति समर्पण को देखकर इन्होंने सदस्यता ग्रहण की है. आगे संगठन में इनकी क्षमता का पूर्ण उपयोग विधानसभा चुनाव में किया जाएगा.

सदस्यता ग्रहण के पश्चात अमर कुमार चौधरी ने कहा कि राहुल जी ने जिस तरह भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से देश की जनता को एकजुट कर उनके हक की आवाज बनने की कोशिश की है, वह जनता के अधिकारों के प्रति उनके प्रेम को दिखाता है. जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी और इस वादे को पूरा करने के लिए आरक्षण की 50% की सीमा को तोड़ने की बात करना उनके नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है. झारखंड में भाजपा द्वारा पिछड़ों के साथ अन्याय करते हुए आरक्षण को 27% से 14% कर दिया गया जिसका भूक्तभोगी पिछड़ा वर्ग आज भी है.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक राजेश कच्छप, उमाशंकर यादव अकेला,राकेश सिन्हा,जयशंकर पाठक,सोनाल शांति,राजन वर्मा उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.