हिजबुल्ला ने ली नेतन्याहू के घर पर ड्रोन अटैक की जिम्मेदारी 

0

लेबनान । हिजबुल्ला ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन अटैक की जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन ने कहा है कि हम नेतन्याहू को निशाना बनाने वाले ड्रोन ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। बता दें कि इस्राइली पीएम के घर पर हमला तब हुआ था जब हिजबुल्ला ने इस्राइली क्षेत्र में गाइडेड मिसाइलों और विस्फोटक ड्रोनों को तैनात करके तनाव बढ़ाने की कसम खाई। बीते शनिवार को लेबनान से नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला किया गया था।

इस हमले के बाद इस्राइली प्रधानमंत्री ने हिजबुल्ला को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इस्राइली प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कह था कि ईरान के प्रॉक्सी हिजबुल्ला ने मेरी और मेरी पत्नी की हत्या का प्रयास करके गंभीर गलती की है। उनका यह प्रयास मुझे और इस्राइल को उसका भविष्य सुरक्षित रखने को लेकर हमारे दुश्मनों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने से रोक नहीं सकते।

नेतन्याहू ने लिखा था, मैं ईरान और उसकी सहयोगियों से कहना चाहता हूं कि जो भी इस्राइल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाएगा उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा, आतंकवादियों और उन्हें भेजने वालों को मारना जारी रखेंगे। हम गाजा से बंधक अपने नागरिकों को वापस लाएंगे। उन्होंने कहा कि इस्राइल इस युद्ध के उद्देश्यों को पूरा करने और हमारी भावी पीढ़ियों के लिए हमारे क्षेत्र में सुरक्षा को चाकचौबंद करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.