फर्जी नौकरी रैकेट मामले में 10 लोगों पर FIR,सीबीआई ने दर्ज किया मामला

0

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के मामले में सीबीआई ने बर्खास्त सिपाही सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सेना, भारतीय खाद्य निगम और रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा देकर ठगी करते थे।सीबीआई का आरोप है कि मास्टरमाइंड सिपाही बब्लू चौहान, जो उस समय दिल्ली कैंट में तैनात था। उसने सेना, प्रादेशिक सेना, असम राइफल्स, भारतीय खाद्य निगम, पूर्वी रेलवे में भर्ती के लिए अधिकारियों को पैसे देकर उनके साथ मिलीभगत करके ठगी की थी।अधिकारियों ने बताया कि चौहान 2019 में गोरखपुर में वीरेंद्र कुमार, नायक दीपक थापा, राजू यादव जैसे लोगों के संपर्क में आया। इन सभी लोगों के टेरीटोरियल आर्मी में संबंध थे, जो प्रति उम्मीदवार साढ़े 5 लाख रुपये लेकर की नौकरी दिलवाने का दावा करते थे।  पूछताछ से पता चला कि आरोपी ने 2020-22 के दौरान अपने और अपनी पत्नी के खाते में 1.43 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा की थी, जिसमें अधिकतर उधमपुर, जम्मू, कोटा और जयपुर के उम्मीदवारों से लिया था। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.