आरंग
रायपुर के आरंग क्षेत्र में लगातार रेत चोर छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा कही जाने वाली महानदी से अवैध तरीके से रेत की चोरी कर रहे हैं. 15 जून से प्रदेश के सभी रेत खदान नियमित रूप से बंद हो जाते है. इसके बाद भी रेत चोर सक्रिय हैं. आरंग क्षेत्र के कुरूद और मोहमेला में रेत खनन और परिवहन की सूचना पर रायपुर खनिज विभाग, आरंग राजस्व विभाग और आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 5 हाईवा वाहनों पर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. इन दोनों अवैध रेत खदानों में बने रेम को भी विभाग द्वारा तोड़ा गया है. इस दौरान आरंग तहसीलदार सीता शुक्ला, नायब तहसीलदार सृजल साहू, खनिज विभाग और आरंग पुलिस की टीम मौजूद रही.
आपको बता दें कि कुरूद रेत खदान से रोजाना सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर के माध्यम से रेत निकाला जाता है और जगह-जगह भंडारण करने के बाद ट्रकों के माध्यम से जिले के बाहर ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है. आरंग क्षेत्र में भी कई जगहों पर बड़े पैमाने पर रेत का भंडारण किया गया है. प्रशासन द्वारा कुछ अवैध भंडारण पर कार्रवाई तो की गई है लेकिन राजनीतिक रसूख रखने वाले लोगों के द्वारा किए हुए अवैध भंडारण पर अब तक कार्रवाई नहीं कर सकी है.