अमेरिका में चुनाव के बाद चर्चा में आईं भारतवंशी उषा चिलुकुरी वेंस
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के विजयी होने के बाद एक और नाम की जमकर चर्चा हो रही है। यह भारतवंशी उषा चिलुकुरी वेंस का है जो उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस की पत्नी हैं। उषा वेंस भारत के आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पामर्रु गांव से हैं। उनके माता-पिता, लक्ष्मी और राधाकृष्ण चिलुकुरी ने भारत में उषा के जन्म के बाद अमेरिका में रोजगार के अवसरों के कारण अपनी नई जिंदगी शुरू की। इसी वजह से उषा का बचपन सैन डिएगो में बीता। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माउंट कार्मेस स्कूल से की। उषा ने अपनी उच्च शिक्षा येल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में बीए और कैंब्रिज विश्वविद्यालय से मॉडर्न हिस्ट्री में एमफिल की। इसके बाद उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से कानूनी डिग्री भी प्राप्त की और फिर कैंब्रिज से दर्शन शास्त्र में पोस्ट ग्रैजुएशन किया। उषा ने जेडी वेंस से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। उनके तीन बच्चे दो बेटे – वान और विवेक और एक बेटी मिराबेल हैं।
उषा का राजनीति में बढ़ता प्रभाव
यदि जेडी वेंस उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाते हैं, तो उषा वेंस संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली भारतीय मूल की सेकंड लेडी बन जाएंगी, जो भारतीय समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा। उनके पति जेडी वेंस ने राजनीतिक क्षेत्र में अपनी एक मजबूत पहचान बनाई है और उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस के बारे में भी लोगों में उत्सुकता है, खासकर उनके भारतीय कनेक्शन को लेकर। उषा चिलुकुरी वेंस का नाम अब अमेरिकी राजनीति में तेजी से उभर रहा है और यह भारतीय समुदाय के लिए गर्व की बात है कि उनकी सादगी से भारत और अमेरिका के बीच के रिश्ते और भी मजबूत हो सकते हैं।