वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड मैच में कप्तान और गेंदबाज में विवाद, गेंदबाज ने छोड़ा मैदान

0

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली। विंडीज टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने कप्तान शाई होप से बीच मैदान झगड़ा किया।

इसके बाद वह मेडन विकेट लेने के बावजूद अचानक मैदान छोड़कर चले गए। इस घटना ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी और इस पर अब फैंस प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं।
जोसेफ और होप के बीच जिस तरह से विवाद हुआ, उससे ये स्पष्ट नहीं है, लेकिन जोसेफ का अचानक मैदान छोड़ना काफी चौंकाने वाला रहा। जोसेफ के बिना ही फिर टीम के 10 खिलाड़ियों ने ही मैच खेला। आइए आपको बताते हैं पूरी घटना।

दरअसल, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैथ्यू फोर्ड ने पारी का आगाज करते हुए ही टीम को विकेट दिलाया। जोसेफ जब तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने कप्तान शाई होप से फील्डिंद प्लेसमेंट को लेकर बात की। ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद जोसेफ काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने होप और स्लिप में खड़े फील्डर्स पर हाथ हिलाते हुए इशारा किया।

यह फील्ड सेटअप से निराशा जोसेफ काफी समय तक जाहिर करते रहे। थोड़ी देर बाद, जोसेफ ने 148 किमी/घंटे की तेज गेंद फेंकी, जो इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स के दस्ताने से टकराकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई, जिससे उन्होंने टीम को अहम विकेट दिलाया। हालांकि, विकेट मिलने के बाद भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ। उन्होंने विकेट मिलने का जश्न मनाया नहीं।शाई होप ने फील्डिंग चेंज नहीं कि जिससे खफा होकर जोसेफ अचानक मैदान छोड़कर चले गए।

10 ही फील्डर्स मैदान पर रहे

ओवर खत्म होते ही अल्जारी जोसेफ मैदान से बाहर चले गए, जिसके कारण अगले ओवर में वेस्टइंडीज के पास सिर्फ 10 खिलाड़ी मैदान पर थे। जोसेफ के अगले ओवर में गेंदबाजी करने न आने पर सब्स्टिट्यूट फील्डर हेडेन वॉल्श जूनियर को मैदान पर भेजा।

हालांकि, ओवर खत्म होने के बाद जब अल्जारी जोसेफ आखिरकार मैदान पर लौटे, तो उन्हें तुरंत गेंदबाजी में शामिल नहीं किया गया, लेकिन इस अचानक बदलाव का फायदा वेस्टइंडीज को मिला। रोमारी शैपर्ड ने मौके का फायदा उठाया और अपनी पहली गेंद पर इंग्लैंड के जैकब बेटल का विकेट लेकर अहम सफलता हासिल की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.