पटना के इस थाने में लगी भीषण आग

0

राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना के बिल्डिंग में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है. बुधवार की सुबह-सुबह आग लगी की घटना सामने आई. पुलिसकर्मी इस बिल्डिंग में जो रहते हैं वह फंस गए थे. दमकल को सूचना देने के बाद दमकल की पांच बड़ी गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची, दमकल की हाइड्रोलिक गाड़ी के माध्यम से ऊपरी बिल्डिंग में फंसे हुए तीन पुलिसकर्मियों को रेस्क्यू कर निकाला गया. 

जानकारी के अनुसार, अगलगी की घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग काफी तेजी से बिल्डिंग में फैली और ऊपरी मंजिल में होने के कारण ज्यादातर पुलिसकर्मी नीचे से निकल गए. ऊपर की बिल्डिंग में तीन पुलिसकर्मी फस गए थे. जिसको दमकल की बड़ी हाइड्रोलिक गाड़ी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. फिलहाल काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

जानकारी के अनुसार, इस बिल्डिंग में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद थे. आग इतनी भयंकर लगी थी कि उसमें 5 पुलिसकर्मी फंस गए. जिनमें से 4 पुलिसकर्मी को फायर ब्रिगेड की क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. वहीं एक पुलिसकर्मी छत पर फंस गया था. जिसके बाद उस पुलिसकर्मी को भी क्रेन की ही सहायता से बाहर निकाला गया. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.