दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, प्रदूषण से निपटने के लिए 588 पेट्रोलिंग टीम तैनात- गोपाल राय

0

दिल्ली सरकार ने ठंड के मौसम में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक व्यापक विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है. मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए, जल बोर्ड, विकास विभाग, पुलिस, डीटीसी, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. मंत्री ने बताया कि सरकार 6 नवंबर से एक महीने के लिए एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू करेगी, जिसके तहत 588 पेट्रोलिंग टीमों को तैनात किया जाएगा.

राय ने कहा कि ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली और आसपास के राज्यों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (ए.क्यू.आई.) 300 से 400 के बीच बना हुआ है. वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 10 दिन दिल्ली के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. इसलिए, सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ एक संगठित प्रयास की आवश्यकता को महसूस करते हुए समीक्षा बैठक बुलाई. बैठक में ग्रेप (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) के कार्यान्वयन को लेकर भी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

एंटी डस्ट अभियान में 63 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया
सरकार ने खुले में आग जलाने से प्रदूषण रोकने के लिए 24 घंटे निगरानी करने वाली पेट्रोलिंग टीमों की नियुक्ति की है. इन टीमों का काम होगा ओपन बर्निंग की घटनाओं की पहचान करना और उन्हें तुरंत रोकना. गोपाल राय ने बताया कि एंटी डस्ट अभियान के तहत 7927 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 428 स्थलों पर दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के चलते नोटिस और चालान जारी किया गया. दिल्ली में अब तक 63 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि 13 विभागों के अधिकारियों की टीमें लगातार निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर रही हैं और मानदंडों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर रही हैं. सड़कों पर धूल नियंत्रण के लिए सरकार ने 68 स्टैटिक एंटी-स्मॉग गन्स और 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन्स को तैनात किया है. 146 ऊंची इमारतों पर भी एंटी-स्मॉग गन्स लगाई गई हैं ताकि हवा में धूल के कणों को नियंत्रित किया जा सके.

5000 एकड़ तक पहुंचने का लक्ष्य
पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने किसानों के लिए मुफ्त में पूसा बायो-डीकंपोजर का छिड़काव शुरू किया है. अब तक 3258 एकड़ खेतों में इसका छिड़काव किया जा चुका है और लक्ष्य 5000 एकड़ खेतों में इसे लागू करना है. पराली जलाने पर नजर रखने के लिए 11 टीमें गठित की गई हैं और किसानों को जागरूक बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

प्रदूषण कम करने के लिए पुराने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी
वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने अक्टूबर से अब तक 76,558 वाहनों का चालान किया और 3,248 पुराने वाहनों को जब्त किया है. गोपाल राय ने सरकारी विभागों, आरडब्ल्यूए और निर्माण एजेंसियों को रात्रि सुरक्षा गार्डों के लिए बिजली के हीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि खुले में कचरा जलाने की घटनाओं को रोका जा सके.

Leave A Reply

Your email address will not be published.