मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहा है लम्पी वायरस

0

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच और मंदसौर जिले में लम्पी वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। पशु चिकित्सालयों में उपचार की व्यवस्था नहीं है। अस्पतालों में डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं है। अभी तक अकेले नीमच में 200 से ज्यादा मवेशियों की मौत उक्त वायरस के कारण हो चुकी है।  मवेशियों को जो वैक्सीन डोज लगाए जाते हैं। उसका काम भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जब लंमम्पी वायरस तेजी के साथ फैल रहा है। उसके बाद पशु चिकित्सा विभाग ने 1 लाख वैक्सीन मगाने की प्रक्रिया शुरू की है। इससे समझा जा सकता है,पशु चिकित्सा विभाग किस तरह से सजग है।  लगभग एक माह से प्रदेश के कई हिस्सों में लंम्पी वायरस फैलने की जानकारी आना शुरू हो गई थी। उसके बाद भी पशु चिकित्सा विभाग द्वारा वैक्सीनेशन नहीं किया गया। 

 पशु चिकित्सा विभाग का दावा
 पशु चिकित्सा विभाग इटावा कर रहा है कि उसने अभी तक 50 हजार वैक्सीन गौशाला के मवेशियों को लगा दिए हैं। यदि यह टीके लगा दिए गए होते,तो इतने बड़े पैमाने पर मवेशियों की मौत नहीं होती। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आइसोलेशन केंद्र स्थापित करने की मांग गौशाला के संचालक और गोपालक कर रहे हैं। लेकिन पशु चिकित्सा विभाग इस घातक बीमारी को लेकर वैसा सजग नहीं है,जैसा सजग होना चाहिए था। जिसके कारण मूक मवेशियों की मौत हो रही है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.