चुनाव से पहले दिल्ली में दलबदल तेज आप ने चार दिन में बीजेपी को दिया दूसरा झटका

0

नई दिल्ली । विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले दिल्ली में दलबदल तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को झटका देते हुए एक और नेता को शामिल करा लिया है। लक्ष्मीनगर से दो बार भाजपा के पार्षद रहे बीबी त्यागी सोमवार को आप में शामिल हो गए। उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया ने सदस्यता दिलाई। इससे पहले तीन बार के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर भी आप में शामिल हुए थे। बीबी त्यागी के आप में शामिल होने के बाद सिसोदिया ने कहा कि बीबी त्यागी जी जो भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता रहे हैं और उन्होंने कई दशकों तक जमीनी स्तर पर जनता के मुद्दों पर काम किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, उनके लंबे राजनीतिक अनुभव और जनता की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारे लिए एक अनमोल संपत्ति है। बीबी त्यागी जी की ईमानदारी और जनता के काम करने की राजनीति से प्रभावित होकर हमारे परिवार का हिस्सा बने हैं। यह आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और काम की सफलता का प्रतीक है। आम आदमी पार्टी का यह बढ़ता हुआ परिवार हमें नए जोश और संकल्प के साथ जनता के मुद्दों पर काम करने की प्रेरणा दे रहा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी त्यागी से मुलाकात की और उनका पार्टी में स्वागत किया। इससे पहले आम आदमी पार्टी में भाजपा के तीन बार के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर भी शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि तंवर को पार्टी टिकट भी दे सकती है। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर जुबैर अहमद भी आप का हिस्सा बने हैं। दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.