कलेक्टर-एसपी ने लिया छठ घाट की तैयारियों का जायजा

0

बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने आज अरपा नदी के किनारे बने छठ घाट का दौरा कर छठ पूजा के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने मौके पर की जा रही तैयारियों को देखा। छठ पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर आयोजन की रूपरेखा समझी। उन्होंने पुलिस, नगर निगम और अन्य संबंधित अधिकारियों को बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हों। कलेक्टर ने सुरक्षा, साफ़ – सफाई और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। आयोजकों के अनुसार छठ पूजा के अवसर पर लगभग 50 हजार श्रद्धालु घाट पर पूजा के लिए जुटते हैं। कलेक्टर ने घाट स्थल पर सीसीटीवी से निगरानी सहित अग्निशमन और एंबुलेंस सेवा भी मौके पर तैनात रखने के निर्देश दिए। नगर निगम कमिश्नर अमितकुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
छठ पूजा समिति के अध्यक्ष वीएन झा ने बैठक में कलेक्टर को बताया कि छठ व्रतियों के लिए छठ घाट की सफाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 5 नवंबर को नहाये खाये से व्रत प्रारम्भ होगा और 06 नवंबर को व्रति अपने अपने घरो में खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे। 07 नवंबर को छठ माता की पूजा करते हुए भगवान सूर्य को संध्या का अर्घ्य देंगे। 8 नवम्बर को प्रात: पुन: उगते सूरज को अर्घ्य देकर व्रति अपना व्रत पूरा करेंगे। व्रत के लिए खरीदारी का काम भी चल रही है। सूपा, टुकना, फल, फुल की खरीदारी 6 एवं 7 नवंबर को करेंगे। छठ का बाजार सज चुका है। उन्होंने बताया कि छठ पूजा समिति प्रति वर्ष छठ पूजा का प्रारंभ माता अरपा की महाआरती से प्रारंभ करती है। समिति के अध्यक्ष ने बताया की विगत 15 वर्षो से लगातार माता अरपा की महा आरती करने का उद्देश्य माता आरपा को पर्यावरण की दृष्टिकोण से स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाये रखना ही मुख्य उद्देश्य है। कलेक्टर व एसपी ने भी जीवनदायिनी अरपा को प्रदुषण मुक्त रखे, स्वच्छ रखे, पूजा का सामान या कोई भी अन्य सामान जिसमें प्लास्टिक या कचरा हो उसे प्रवाहित न करने की अपील की है। इस अवसर पर छठ पूजा आयोजन समिति  के अध्यक्ष वीएन झा सहित  प्रवीण झा, अभय नारायण राय, धर्मेंद्र दास, विजय ओझा, बृजेश सिंह, रोशन सिंह, अमरेंद्र कंठ, राम प्रताप सिंह, धनंजय झा, सुधीर झा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं छठ पूजा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। छठ पूजा समिति की ओर से  कलेक्टर एसपी का शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.