जेफ बेजोस बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

0

वाशिंगटन । दिग्गज कारोबारी जेफ बेजोस एक बार फिर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। बेजोस ने अमेजन के 3 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर बेचे हैं। साल 2024 में उन्होंने कुल 13 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर बेचे। अब उनकी कुल संपत्ति 222 अरब डॉलर हो गई है। जिससे वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन के संस्थापक बेजोस ने कंपनी के 3 अरब डॉलर से अधिक के शेयर बेचे। इससे 2024 के लिए उनकी कुल अमेजन शेयर बिक्री 13 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है। गीक वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, बेजोस ने 1.6 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे, जब अमेजन के शेयर की कीमत फिर से 200 डॉलर के करीब पहुंची। यह कीमत जुलाई में भी  200 डॉलर पहुंची थी, जब उन्होंने पहले भी शेयर बेचे थे।  1997 में नैशदैक पर लिस्ट होने के बाद यह अमेजन के शेयर की सबसे ऊंची कीमत थी।  शेयरों की यह बिक्री अमेजन की तीसरी तिमाही में मजबूत कमाई की रिपोर्ट के बाद हुई। उनकी संपत्ति पिछले साल की तुलना में 42.8 अरब डॉलर बढ़ी है, जो अमेजन के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से है।       

Leave A Reply

Your email address will not be published.