IND vs NZ: 38 साल के अश्विन ने पकड़ा ऐसा कैच, वीडियो देख आप भी कहेंगे गजब कर दिया भाई

0

रविचंद्रन अश्विन को आप मैच से बाहर नहीं रख सकते। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, अगर अश्विन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाते हैं तो वो फील्डिंग में जी-जान लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन देखने को मिला जब 38 वर्षीय अश्विन ने पीछे दौड़ते हुए डेरिल मिशेल का शानदार कैच लपका और टीम इंडिया को मैच में वापस ला दिया।

जडेजा ने तोड़ी खतरनाक साझेदारी

डेरिल मिशेल और विल यंग पहली पारी की तरह लगातार रन जोड़ रहे थे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। लेकिन तभी पारी का 28वां ओवर फेंक रहे जडेजा की 5वीं गेंद पर डेरिल मिशेल ने मिड-ऑन पर शॉट खेला। गेंद हवा में थी और अश्विन से काफी दूर थी, लेकिन वो हार मानने वालों में से नहीं हैं। वो अपने बाएं तरफ दौड़े और गिरते हुए मिशेल का ये शानदार कैच लपका। वो 44 गेंदों में 21 रन की पारी खेलकर जडेजा का शिकार बने।

प्रशंसक कर रहे हैं तारीफ

38 वर्षीय अश्विन के मैदान पर इस समर्पण को देखकर प्रशंसक उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोई इस कैच की तुलना कपिल देव से कर रहा है तो कोई सूर्या को याद कर रहा है। बता दें कि अश्विन के लिए यह सीरीज उतनी खास नहीं रही है। वह अब तक सिर्फ 7 विकेट ही ले पाए हैं। इस मैच में भारत की पकड़ थोड़ी मजबूत हुई है। उसने पहली पारी के 235 रन के जवाब में 28 रन की बढ़त हासिल की थी और अब 100 रन के स्कोर पर आधी टीम आउट हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.