एमपी उपचुनाव, विजयपुर में 11 एवं बुधनी में 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, चार ने नाम वापस लिए

0

भोपाल ।   विधानसभा उप निर्वाचन के तय कार्यक्रम अनुसार प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हुई। अब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र  में 11 अभ्यर्थी एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156 बुधनी में 20 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन बुधवार को विजयपुर में 1 एवं बुधनी में 3 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया  कि अब विजयपुर में 11 तथा बुधनी में 20 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में रह गए हैं। बता दें दोनों ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दल में सीधा मुकाबला है। इन दोनों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। 

उप चुनाव निवार्चन क्षेत्र में 13 नवंबर को अवकाश घोषित 

राज्य शासन ने जिला श्योपुर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 -विजयपुर एवं जिला सीहोर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156- बुधनी में विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान  के दिन 13 नवंबर (बुधवार) को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया है।

पांच महीनों में 6.50 लाख मतदाताओं के नाम हटे, प्रदेश में अभी 5.60 करोड़ मतदाता  

प्रदेश में हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के बाद पिछले पांच महीनों में राज्य के 6,50,740 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। इसमें अन्य राज्यों या शहरों में शिफ्ट होने वाले और मृत मतदाता शामिल हैं। इस प्रक्रिया के बाद अब प्रदेश में कुल 5.60 करोड़ मतदाता बचे हैं। मध्य प्रदेश में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की 228 विधानसभा सीटों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य जारी है। चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी राजनीतिक दलों से अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का अनुरोध किया है, ताकि यह कार्य सुव्यवस्थित ढंग से पूरा हो सके। विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर फिलहाल चुनाव हो रहे हैं, इसलिए वहां मतदाता सूची संशोधन का कार्य नहीं हो रहा है।

नए और पुराने मतदान केंद्रों में बदलाव 

सिंह ने बताया कि प्रदेश में 40 मतदान केंद्रों को समाप्त कर दिया गया है, जबकि 532 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिससे मतदाताओं की सुविधा को बढ़ावा मिलेगा। 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलने वाले इस मतदाता सूची संशोधन अभियान में ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन लेंगे। चुनाव आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी लागू रखी गई है। संशोधन कार्य के बाद प्रदेश की 228 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.