फ्लाइट को मिल रहीं बम की धमकियों पर बोले संजय सिंह

0

नई दिल्ली।  दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों में एयरपोर्ट, अस्पताल, होटल और स्कूलों को बम की धमकियां मिली हैं। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी से गंभीर सवाल किए हैं। आप नेता संजय सिंह ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा आज पूरा देश दहशत में है और विचलित है कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में सुरक्षा की यह हालत है कि एयरलाइंस को उड़ाने की धमकी मिल रही है, मंदिरों, स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिल रही है। संजय सिंह ने कहा, फ्लाइट से जाने वाले लोगों के मन में डर है कि कब कौन सा जहाज उड़ा दिया जाएगा। संसद तक सुरक्षित नहीं है। मोदी जी के ही कार्यकाल में कुछ नौजवान संसद में घुस गए थे। उन्होंने आगे ब्यौरा देते हुए कहा कि 22 अगस्त को एयर इंडिया, 1 सितम्बर को इंडिगो, 4 सितम्बर को एयरइंडिया, 6 सितम्बर को विस्तारा, 15 अक्टूबर को एयर इंडिया, 17 अक्टूबर को एयर इंडिया, एयर अकाशा और 27 अक्टूबर को एक साथ 50 जहाजों और 28 अक्टूबर को एक साथ 60 जहाजों को उड़ाने की धमकी दी गई।

 

तिरुपति, महाकालेश्वर, प्रेम मंदिर वृंदावन जैसे मंदिरों को उड़ाने की धमकी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे ही तिरुपति, महाकालेश्वर, प्रेम मंदिर वृंदावन जैसे मंदिरों को उड़ाने की धमकी दी गई। साथ ही दिल्ली, चेन्नई, कानपुर, लखनऊ के कई स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई। प्रधानमंत्री मोदी और सरकार इस पूरे मामले पर खामोश क्यों हैं। दिल्ली से लेकर एयरपोर्ट तक की कानून व्यवस्था केंद्र के अधीन है। अगर धमकी कहीं भी सच में बदल गई तो लोगों के मन में कितना बड़ा भय पैदा होगा। 26/11 की घटना पूरी दुनिया ने देखा है। आप नेता कहा मैं पूछना चाहता हूं गृह मंत्री से कि आपकी सरकार ने क्या काम किया है अब तक इस मामले में। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस बारे में सार्वजनिक बयान देना चाहिए कि कौन लोग हैं इसके पीछे और सरकार क्या कर रही है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.