Thama: ‘स्त्री 2’ के बाद अब होगा असली खूनी खेल! आयुष्मान खुराना और रश्मिका की लव स्टोरी में ट्विस्ट, कब रिलीज होगी फिल्म?

0

श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म की सफलता के बाद मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स अगली फिल्म की तैयारी में जुट गया है। इस दिवाली के खास मौके पर अगली दिवाली यानी 2025 की दिवाली का प्लान बताया गया है। जी हां, दिनेश विजान अपने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एक और फिल्म जोड़ने जा रहे हैं, जिसका ऐलान हो चुका है। थामा का अनाउंसमेंट वीडियो आ गया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। 44 सेकंड के इस अनाउंसमेंट वीडियो की शुरुआत दिनेश विजान के नाम से होती है। स्त्री, भेड़िया और मुंज्या के मेकर्स अब एक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है, इस लव स्टोरी में खूनी खेल भी होगा। इस अनाउंसमेंट वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है।

'स्त्री 2' के बाद होगा खूनी खेल

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे। फिल्म को दिनेश विजान और अमर कौशिक प्रोड्यूस कर रहे हैं। आदित्य सरपोतदार इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होगी। पहले इस फिल्म का नाम 'वैम्पायर ऑफ विजयनगर' था। अब इसका नाम बदलकर थामा कर दिया गया है। इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पिछली दो फिल्में सुपरहिट रही हैं। इसमें श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के अलावा शरवरी वाघ की मुंज्या भी शामिल है।

इस घोषणा से फैन्स काफी खुश हैं। फैन्स ने अपनी-अपनी थ्योरी भी देनी शुरू कर दी है। कोई कह रहा है कि यह वैम्पायर फिल्म होगी तो कोई कह रहा है कि भेड़िया और वैम्पायर की टक्कर देखने के लिए तैयार हो जाइए। दरअसल, हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के लोगों ने काफी प्रभावित किया है। खास तौर पर फैन्स इस फिल्म की कास्टिंग से काफी खुश हैं। दरअसल हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पिछली चार फिल्मों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह जबरदस्त रही है। दरअसल 'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' ने धमाकेदार कलेक्शन किया है। मैडॉक ने अपनी अगली फिल्मों के लिए बड़ी तैयारी कर ली है। फिलहाल थामा पर काम चल रहा है। इसके बाद 'स्त्री 3' और 'भेड़िया 2' भी बनेगी। आयुष्मान खुराना की फिल्म की कहानी क्या होगी, इसका अंदाजा फैंस लगा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.