दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर सुविधाओं का विस्तार, 100 नए बेड और 5 मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर शुरू

0

नई दिल्ली। दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर  में आधुनिक ऑपरेशन थिएटर की नई सुविधा शुरू की गई है जिससे इलाज कराने आए मरीजों के लिए एक बड़ी राहत होगी।

जेपीएनएटीसी में ट्रॉमा सेंटर में हाल में लगभग 100 बेड जोड़े गए हैं, जिससे कुल बेड की संख्या अब 259 हो गई है। इसके इलावा एम्स में आपातकालीन सेवाओं का भी विस्तार किया गया है। एम्स में मुख्य समस्या ऑपरेशन थिएटर की संख्या थी। अब 5 अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के शुरू होने से जेपीएनएटीसी में कुल ऑपरेशन थिएटर की संख्या 11 हो गई है। इसको लेकर एम्स दिल्ली की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी भी साझा की गई है।

एम्स ट्रॉमा सेंटर में हर महीने 1200 से 1500 सर्जरी होती थी। लेकिन अब नए ऑपरेशन थिएटर बनने से 2500 तक सर्जरी हर महीने हो सकती हैं। एम्स में हर महीने बड़ी संख्या में मरीजों की सर्जरी होती हैं और यहां पर सर्जरी के लिए भी एक लंबी लाइन और लंबा वक्त लगता है लेकिन इस सुविधा से मरीजों को काफी हद तक राहत होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.