तुर्किये की सरकारी रक्षा कंपनी के परिसर पर आतंकी हमला

0

अंकारा । तुर्किये की राजधानी अंकारा में सरकारी डिफेंस कंपनी तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के मुख्यालय पर एक घातक आतंकी हमला हुआ है। तुर्की की मीडिया ने अंकारा में मौजूद मुख्यालय पर एक जोरदार धमाके की सूचना दी है। तुर्की की मीडिया में घटनास्थल पर गोलीबारी के फुटेज दिखाए गए हैं। यह एक आतंकी हमला है, जिसमें कई लोगों के मरने की खबर है। कितने लोगों की जान गई है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। तुर्की के आंतरिक मंत्री ने कहा कि बुधवार को तुर्की की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी टीयूएसएएस के परिसर पर हुए हमले में कई लोग मारे गए हैं। साथ ही कई घायल भी हुए हैं। हालांकि, अभी तक संख्या को लेकर कई जानकारी सामने नहीं आई है। अली येरलिकाया ने राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज इंक पर हुए हमले के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।

येरलिकाया ने एक्स पर कहा, दुर्भाग्य से, हमले के बाद हमारे पास शहीद और घायल लोग हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन हो सकता है। कुर्द आतंकवादी, इस्लामिक स्टेट समूह और वामपंथी चरमपंथियों ने अतीत में देश में हमले किए हैं। मीडिया ने कहा कि हमलावरों का एक समूह सुरक्षा कर्मियों के बदलने के दौरान एक टैक्सी के अंदर परिसर के प्रवेश द्वार पर पहुंचा। टेलीविजन ने बताया कि परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए। इससे पहले, मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि परिसर में विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज़ सुनी गई। सुरक्षा बलों, एम्बुलेंस और अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। कंपनी के कर्मचारियों को सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.