भारी बारिश के चलते पीएम मोदी का पुणे दौरा रद्द

0

पुणे। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे आने वाले थे लेकिन भारी बारिश के चलते उनका दौरा रद्द हो गया। बता दें कि पीएम मोदी पुणे में 22 हजार 900 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले थे। इसके साथ ही वह पुणे के लोगों को मेट्रो की सौगात भी देते। पीएम मोदी जिला न्यायालय से स्वारगेट को जोड़ने वाली अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन करने के लिए पुणे पहुंचने वाले थे। इसके अलावा वह भिड़े वाडा में कई और अहम परियोजनाओं की भी शुरुआत करने वाले थे। इसमें कई बहुप्रतीक्षित स्मारक भी शामिल हैं। यह वही ऐतिहासिक जगह है, जहां महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने लड़कियों के लिए भारत का पहला स्कूल स्थापित किया था। मगर पुणे में बुधवार से हो रही भारी बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। इसके चलते पीएम मोदी का दौरा रद्द हो गया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.