गुजरात के समुद्र किनारे पर नहीं थम रहा लावारीस हालत में नशीले पदार्थ बरामद होने का सिलसिला

0

कच्छ | गुजरात के तटीय इलाकों से नशीले पदार्थ के लावारीस पैकेट बरामद होने का सिलसिला थम नहीं रहा| कभी कच्छ तो कभी सौराष्ट्र और कभी दक्षिण गुजरात के समुद्री किनारे से नशीले पदार्थ के पैकेट वह भी लावारीस हालत में बरामत हो चुके हैं| हाल ही में दक्षिण गुजरात के नवसारी के समुद्र किनारे से 1180 ग्राम जितने ड्रग्स के 50 पैकेट पकड़े गए थे और जिसकी कीमत रु. 30 करोड़ से अधिक बताई गई| अब कच्छ में ड्रग्स के पैकेट बरामद हुए हैं| जानकारी के मुताबिक कच्छ के कुंडीबेट इलाके से लावारिस हालत में ड्रग्स के 2 पैकेट मिले हैं| भारतीय नौसेना और बीएसएफ के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ड्रग्स के ये 2 पैकेट मिले। दोनों पैकेट एक सफेद बैग के अंदर थे। इससे पहले 15 अगस्त को नवसारी जिले के तट पर ड्रग्स के 50 पैकेट मिलने से बरामद हुए थे| बरामद ड्रग्स के एक पैकेट में 1180 ग्राम ड्रग्स थी| ऐसे 50 पैकेट मिले थे और ड्रग्स की कुल कीमत 30 करोड़ से ज्यादा आंकी गई| ऐसे में लावारिस हालत में बरामद नशीले पदार्थों के पैकेटों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं| बताया जाता है कि नवसारी के इतिहास में यह पहली बार है कि इस प्रकार समुद्र किनारे से ड्रग्स बरामद हुआ| यह चार महीने से अधिक समय तक समुद्र में पड़ा रहा और पांच परतों में पैक होकर समुद्र में लावारिस पड़ा रहा। इस घटना के एक दिन बाद कच्छ के समुद्र तट पर ड्रग्स के 2 पैकेट मिलने के बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की| इससे पहले 13 अगस्त को वलसाड के समुद्री इलाके में चरस के 21 पैकेट मिले थे| 12 अगस्त को वलसाड के पारडी में उदवाड़ा समुद्र तट से 11,800 किलोग्राम के चरस के पैकेज मिले थे| इससे पहले 12 अगस्त को सूरत के हजीरा इलाके से भारी मात्रा में अफगानी चरस जब्त की गई थी| एसओजी पुलिस ने हजीरा इलाके में समुद्र तट से ढाई से तीन किलो अफगानी चरस जब्त की थी| इससे पहले एक अगस्त को एसओजी को गिर सोमनाथ जिले के धामलेज के समुद्र तट से भारी मात्रा में चरस मिली थी| गश्त के दौरान 4 करोड़ की कीमत के 9 पैकेट चरस के मिले थे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.