दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वालों को अब मिलेगी खास सुविधा

0

नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) स्मार्ट कार्ड जैसे क्यूआर कार्ड टिकट का मेट्रो में ट्रायल शुरू कर दिया है। इस क्यूआर कोड टिकट का इस्तेमाल यात्री से एक से अधिक यात्रा के दौरान किराया भुगतान के लिए कर सकते हैं। क्योंकि इस क्यूआर कोड टिकट को स्मार्ट कार्ड की तरह रिचार्ज कराया जा सकता है। डीएमआरसी का कहना है कि इस माह के अंत तक या अगले माह सितंबर के शुरुआत में स्टोर वैल्यू क्यूआर कोड टिकट का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। डीएमआरसी के मोमेंटम 2.0 मोबाइल ऐप पर यह उपलब्ध होगा। इसलिए यात्री आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।  मौजूदा समय में कागज वाले क्यूआर कोड आधारित टिकट का इस्तेमाल हो रहा है। इसके अलावा डिजिटल क्यूआर कोड टिकट की सुविधा भी उपलब्ध है। इसका एक बार ही मेट्रो का किराया भुगतान के लिए इस्तेमाल हो पाता है। इस वजह से हर यात्रा के लिए यात्रियों को अलग क्यूआर कोड टिकट लेना पड़ता है। स्टोर वैल्यू क्यूआर कोड टिकट मेट्रो के ऐप के जरिये डिजिटल कार्ड वॉलेट को रिचार्ज कर कई बार इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे यात्रियों को बार-बार क्यूआर कोड टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.