अरविंद केजरीवाल की तुलना कृष्ण से करने पर भड़की बीजेपी 

0

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान कृष्ण से करने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की आलोचना की। पार्टी ने सुनीता केजरीवाल के उस दावे को भी गलत बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका जन्म 1968 में जन्माष्टमी के दिन हुआ था। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, सुनीता केजरीवाल का दावा है कि अरविंद केजरीवाल का जन्म 1968 में जन्माष्टमी के दिन हुआ था, जो कि गलत है। उस साल जन्माष्टमी 15 अगस्त को पड़ी थी, जबकि केजरीवाल की जन्मतिथि 16 अगस्त को है। पूनावाला ने सुनीता केजरीवाल द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री की तुलना भगवान कृष्ण से करने की भी निंदा की। पूनावाला ने सवाल किया शराब घोटाले में शामिल किसी व्यक्ति की तुलना भगवान कृष्ण से कैसे की जा सकती है? हाल ही में दिल्ली में लोकसभा चुनाव में आप की हार और अदालत में सीएम केजरीवाल की दलीलों को खारिज किए जाने का हवाला देते हुए पूनावाला ने कहा कि यह पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक का असली चेहरा दर्शाता है। पूनावाला ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से सुनीता केजरीवाल के ट्वीट पर जवाब देने को कहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.