Prepaid Recharge Plans :हर आदमी बार-बार मोबाइल रिचार्ज कराने से परेशान हो जाते हैं। खासतौर पर वैलेडिटी समाप्त होने से पहले कंपनियों के द्वारा भेजे गए कई मैसेजों और कॉल से। ऐसे में आज हम आपकी मदद करने जा रहे हैं। हम भारतीय टेलीकॉम कंपनियां जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के कुछ प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे। जिसे एक बार कराने के बाद 1 साल तक रिचार्ज कराने से छूट्टी रहेगी।
जियो 2,399 रुपए प्लान – Prepaid Plans
जियो के 2399 रुपए के रिचार्ज प्लान की वैधता 365 दिनों तक रहती है। इसमें प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलता है। इसके साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
एयरटेल 2,498 रुपए प्लान – Prepaid Plans
एयरटेल में 2,498 रुपए के रिचार्ज प्लान की वैधता 1 साल रहती है। इसमें हर दिन 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेगा। इसके साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। वहीं अमेजन प्राइम, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम की सब्सक्रिप्शन मिलता है।
वोडाफोन आइडिया 2,399 रुपए प्लान – Prepaid Recharge Plans
वोडाफोन आइडिया के 2,399 प्रीपेड प्लान में 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलता है। साथ ही उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। वहीं लाइव टीवी और अनलिमिटेड मूवी सब्सक्रिप्शन मिलता है।
5जी पर फिलहाल रोक
वहीं फिलहाल 5जी पर रोक लग गई है। केंद्र सरकार का कहना है कि देश में इस साल रोलआउट करना संभव नहीं है। इसकी शुरुआत साल 2022 के आरंभ में हो सकती है। संसदीय पैनल की रिपोर्ट के अनुसार अगले 6 महीने के बाद स्पेक्ट्रम नीलामी होगी। फिलहाल जियो और एयरटेल ने 5जी की तैयारी कर ली है। दोनों टेलिकॉम कंपनियों को सरकार की मंजूरी का इंतजार है।