Arjun Tendulkar IPL 2021 : आईपीएल की बोली में इस बार सचिन तेंदुलकर, सैयद किरमानी, दिलीप दोशी, रोजर बिन्नी
और क्रेग मैक्डरमॉट जैसे बड़े क्रिकेटरों की धड़कनें तेज रहेंगी। उनके जिगर के टुकड़ों का भविष्य इस बोली में दांव पर जो लगा होगा।
इस बोली में देश और विदेश के आठ टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के बेटे शामिल हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन,
सैयद किरमानी के 31 वर्षीय विकेटकीपर बेटे सादिक हसन किरमानी और दिलीप दोशी के 42 वर्षीय पुत्र खब्बू स्पिनर
इंग्लैंड के नयन दोशी का आधार मूल्य 20 लाख रुपये है।
रोजर बिन्नी के पुत्र स्टुअर्ट बिन्नी, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मैक्डरमॉट के विकेटकीपर पुत्र बेन मैक्डरमॉट और न्यूजीलैंड के
ऑफ स्पिनर क्रिस कुगलाइन के पुत्र तेज गेंदबाज स्कॉट कुगलाइन का मूल्य 50 लाख है तो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ज्योफ मार्श
के पुत्र शॉन मार्श और जिंबाब्बे के पूर्व क्रिकेटर केविन करन के पुत्र इंग्लैंड के टॉम कुरेन का मूल्य 1.50 करोड़ रुपये है।
ताजा खबर : श्रीसंत का IPL खेलने का सपना टूटा, BCCI ने नहीं दी नीलामी दी जगह, आजीवन बैन…
Nayan Doshi IPL 2021 : Arjun Tendulkar IPL 2021
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट और सौराष्ट्र के लिए रणजी खेलने वाले 42 वर्षीय नयन इस बार बोली में
शामिल सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं। उन्होंने आठ वर्ष पूर्व अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मैच खेला था।
वह अपने पिता दिलीप दोशी की तरह ही खब्बू स्पिनर हैं।
Sadik Kirmani IPL 2021 : Arjun Tendulkar IPL 2021
वहीं सादिक किरमानी भी पिता की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, उन्होंने कर्नाटक के लिए दो लिस्ट ए मैच
खेले हैं। सादिक को अनिल कुंबले अपने गेंदों पर आईपीएल के लिए बंगलूरू में प्रैक्टिस करा रहे हैं। स्टुअर्ट
बिन्नी, शॉन मार्श, टॉम आईपीएल में पहले भी खेल चुके हैं, इनके अलावा वसीम जाफर के भतीजे अरमान
जाफर और रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड के पुत्र सिद्धेश लाड भी बोली में शामिल हैं।
Arjun Tendulkar पहली बार : सचिन के बेटे अर्जुन पहली बार बोली में शामिल हुए हैं। उन पर टीमें अच्छी
बोली लगा सकती हैं। मुंबई के इस तेज गेंदबाज ने हाल में एक मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था।
Arjun Tendulkar
इंडियन प्रीमियर लीग Arjun Tendulkar IPL 2021: IPL आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी समाप्त हो चुकी है.
क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
वहीं ग्लैन मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा. नीलामी में कुल 292 खिलाड़ियों को सूचीबद्ध किया गया था.
जिनमें से 164 भारतीय और 125 विदेशी शामिल थे. IPL नीलामी 2021 से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहे
Taajakhabar.com के साथ