Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए Subscribe करें Taaja Khabar
वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ की एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी को शो की सक्सेस के बाद अब कई बड़े ऑफर मिल रहे हैं। बहरहाल, उनका कहना है कि वे काम को लेकर जल्द बाजी नहीं करना चाहती। वे उसी कहानी का चुनाव करेंगी, जिससे रिलेट कर पाएंगी।
सफलता के बाद नहीं बदली सोच
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, “मैं जिसके साथ काम करना चाहती हूं, उसे लेकर सचेत रहती हूं। ऐसा नहीं है कि मेरा शो सक्सेस हो गया और मैं सफलता की ऊंचाइयों पर हूं। तो मेरी सोच बदल जाए।”
वेब ने नए लोगों को दिए अवसर
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “वेब ने नए लोगों को कई अवसर दिए हैं। अगर वेब नहीं होता तो कई एक्टर, डायरेक्टर, एडिटर, डीओपी और टेक्नीशियन को ये अवसर नहीं मिल पाते। फिल्में एक एक्सक्लूसिव क्लब हुआ करती थीं, जो टीवी के साथ थोड़ा खुल गईं और अब वेब के साथ, कैमरे के आगे और पीछे दोनों जगहों में बड़ी हो चुकी हैं।”
वेब स्पेस में बड़े नामों के जुड़ने से क्या बीच के लोगों की जगहों में बदलाव आएंगे?
इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा. “मैं सच में चाहूंगी कि ऐसा ना हो। टैलेंट के लिए ओटीटी अच्छा प्लेटफॉर्म है। मेरा कहने का मतलब ये नहीं कि बड़े स्टार्स टैलेंटेड नहीं होते। मैं बस उम्मीद करती हूं कि आगे चलकर इसी तरह सभी को बराबर अवसर मिलते रहें।”
रैंक आउटसाइडर के लिए इतनी आसानी से बाधा नहीं बनती
श्रेया का कहना है, “जो लोग आपको कुछ भी सलाह देते हैं और चाहते हैं कि आप पोलाइट रहें, तो यह कठिन है। क्योंकि इस इंडस्ट्री में वंशवाद और टैलेंट को मौका देने के बीच एक छोटी से लकीर का अंतर है। तो हां, ये कठिन है लेकिन आप इससे बाहर निकलने के रास्ते खोज सकते हो। आप कई बार ऐसे लोगों से मिलेंगे जो आपको फिजूल सलाह देंगे, आपका मजाक उड़ाएंगे लेकिन आपको हर बार इससे आगे बड़ना होगा।